चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । प्रदेश सरकार ने तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को सीआईड़ी विभाग का अतिरिक्त महानिदेशक का जिम्मा सौंपा गया है। आलोक मित्तल इससे पहले केंद्र की सेवा में कार्यरत थे। हरियाणा में कुछ समय पहले ही मित्तल की वापसी हुई है। प्रदेश सरकार ने आलोक मित्तल को सीआईड़ी विभाग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का जिम्मा सौंपा गया है।
[the_ad id='25870']