Home ताज़ा खबरें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी टीमें अच्छी प्रकार से तैयारी पूरी...

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी टीमें अच्छी प्रकार से तैयारी पूरी करें : अतिरिक्त उपायुक्त

पुलिस टुकड़ी गणतन्त्र परेड की तैयारी करते हुए

जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी टीमें अच्छी प्रकार से तैयारी पूरी करें : अतिरिक्त उपायुक्त
पलवल, 22 जनवरी। 
अतिरिक्त उपायुक्त संतेद्र दूहन ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में भाग लेने वाली परेड की टुकडिय़ां, सूर्य नमस्कार, योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम अ‘छी प्रकार से तैयारी करें। आगामी 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल में पूरी तैयारी दिखाई देनी चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन शुक्रवार को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2021 को भव्य तरीके से मनाने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में स्कूली ब‘चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड की टुकडिय़ों व सूर्य नमस्कार, योगा की तैयारियों का जायजा लेकर सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेना अपने आप में गौरव की बात है। हमें अनुशासन में रहते हुए अच्छे अभ्यास के साथ अपनी प्रस्तुति देनी है, ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा की झलक भी दिखाई दे, इसलिए सभी छात्र-छात्राएं व उनके इंचार्ज व अध्यापक पूरी तैयारी के साथ मैदान में पहुंचे तथा फाइनल रिहर्सल तक बार-बार अभ्यास करते रहें। इस अवसर पर उनके साथ नगराधीश अंकिता अधिकारी भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पलवल 2021 में हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय रा’यमंत्री अनूप धानक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

एनसीसी अलावलपुर की छात्राएं गणतंत्र दिवश परेड में भाग लेते हुए


अतिरिक्त उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद स्कूली ब‘चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत व जोश के साथ प्रस्तुत किए जाएं तो गणतंत्र दिवस समारोह को और भी भव्य रूप दिया जा सकता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने स्कूली ब‘चों से रूबरू होकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सभी टीमें अपनी रिहर्सल अ‘छी प्रकार से कर लें। फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में ही होनी है। सभी टीमों में प्रतिभागियों का आपस में तालमेल अ‘छा हो, तभी अ‘छी परफोरमेंस सामने आएगी और दर्शकों को भी अ‘छा लगेगा। उन्होंने स्कूल की टीमों के इंंचार्जों को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए ब‘चों की रिहर्सल अ‘छी प्रकार से करवाएं। वीरवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में स्कूली ब‘चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, पीटी शो, डंबल लेजियम व सूर्य नमस्कार की भी रिहर्सल की गई।
रिहर्सल में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह, खंड शिक्षा अधिकारी पलवल सुखबीर सिंह, संगीत प्रवक्ता डा. मोनिका उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here