पलवल, 22 दिसंबर (गुरूदत्त गर्ग)। जिला के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक दीपक मंगला ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर विधिवत रीबन काटकर तथा श्रीमद्भगवद्गीता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा आरती करके किया। इसके पश्चात उन्होंने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से समारोह स्थल पर लगाई गई गीता पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर प्रदर्शनी में अंकित गीता श£ोकों को भी पढा। विधायक दीपक मंगला ने समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और स्टॉलों पर मौजूद कर्मियों अथवा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संबंधित स्टॉल के संबंध में जानकारी भी ली। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम नरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा भी मौजूद रहीं।
विधायक दीपक मंगला ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव समोराह-2023 की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्रीमद्भगवद्गीता की जयंती को अंतरराष्टï्रीय स्तर पर आयोजित करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुरूक्षेत्र जिला में अंतरराष्टीय स्तर के गीता महोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है और इसी के साथ-साथ सरकार की ओर से सभी जिलों में भी जिलास्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा पर ही गीता का संदेश दिया था। आज पूरा विश्व गीता के सार का अनुसरण कर आत्मसात हो रहा है। आज के भौतिकवाद के युग में युवा पीढी को समाज की बुराईयों से दूर रहकर गीता के संदेश का अनुसरण करने की अधिक आवश्यकता है। श्रीकृष्ण द्वारा गीता में दिए ज्ञान के मूल सिद्धांत-फल की इच्छा के बिना कर्म करने पर विशेष ध्यान देवें। उन्होंने समारोह में स्टॉल के माध्यम से अपनी उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखने वाले सभी विभागों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को भी बधाई दी। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन को बदलने में गीता का एक श£ोक ही काफी है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता को हिन्दू समाज में सबसे पवित्र ग्रन्थ माना गया हैं। श्रीमद्भगवद्गीता स्वयं श्री कृष्ण ने अर्जुन को सुनाई थी। कुरुक्षेत्र के युद्ध में जब अर्जुन अपने सगे-संबंधियों को दुश्मन के रूप में सामने देख, विचलित हो जाते हैं और अपने शस्त्र उठाने से इंकार कर देते हैं। तब स्वयं भगवान कृष्ण ने अर्जुन को मनुष्य धर्म एवं कर्म का उपदेश दिया। यही उपदेश श्रीमद्भगवद्गीता में लिखा हुआ है, जिसमें मनुष्य जाति के सभी धर्मों एवं कर्मों का समावेश हैं। गीता केवल हिन्दू सभ्यता को मार्गदर्शन नहीं देती, अपितु यह जातिवाद से ऊपर उठकर मानवता का ज्ञान देती है। यह सबसे पवित्र और मानव जाति का उद्धार करने वाला ग्रंथ है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पलवल के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे हैं। आने वाले समय में पलवल कनैक्टिविटी की दृष्टिï से देश का नंबर वन क्षेत्र होगा। केएमपी, केजीपी, मुंबई-बडौदरा एक्सप्रेस-वे, जेवर ऐयरपोर्ट से कनैक्टिविटी, पेलक गांव में केजीपी पर इंटरचैंज निर्माण, पलवल में मैट्रो ट्रेन के आगमन की घोषणा, रेल कॉरिडोर निर्माण आदि पलवल के विकास के ही परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों से समाज को नई प्रेरणा मिलती है। गीता जयंती के आयोजन पर विधायक दीपक मंगला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बारम्बार धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ज्योतिषाचार्य कुलदीप कौशिक व सोमदत्त शास्त्री ने आयोजन स्थल पर हवन यज्ञ कर आहुतियां दी। शुक्रवार को किए गए इस यज्ञ में मुख्य यजमान के तौर पर बीडीपीओ हसनपुर प्रदीप कुमार मौजूद रहे। समारोह में विभिन्न प्रसिद्ध कलाकारों तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी दी गई।
एसडीएम नरेंद्र कुमार ने जिलास्तरीय गीता महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की ओर से मनाई जा रही गीता जयंती महोत्सव का सफल आयोजन तभी माना जाएगा, जब हम सब गीता के उपदेशों व ज्ञान का अनुसरण अपने जीवन में करें। एक अच्छे इंसान की तरह गीता के उपदेशों को ग्रहण कर समाज को अग्रसर दिशा में लेकर जाएं।
इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मनोज बंधू, एलडी वर्मा, हरेंद्रपाल राणा, पवन अग्रवाल, मुकेश सिंगला, सुरेंद्र सिंगला, प्रवीण ग्रोवर, अविनाश शर्मा, मेघश्याम शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखवीर सिंह तंवर, मंच संचालक सम्पत सिंह, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं व कलाकार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।