पलवल (23 दिसंबर)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा मनाए जा रहे जागरण पखवाड़े के तहत पलवल के असावटी गांव स्थित दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल मुख्य अतिथि, हरियाणा पंजाब बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन ओपी शर्मा अति विशिष्ट अतिथि तथा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदत्त गर्ग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राहक पंचायत के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशि।क ने तथा कार्यक्रम का संचालन मास्टर सुरेंद्र सिंह ने किया।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा द्वारा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जागरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके तहत विभिन्न स्कूलों और कॉलेज आदि में जाकर लोगों को उनके कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाते हुए स्कूल में बच्चों के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए प्रदीप बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर 1986 के दिन अखिल भारतीय ग्राम पंचायत द्वारा ड्राफ्ट किए गए उपभोक्ता संरक्षण (कंज्यूमर प्रोटक्शन) बिल को भारतीय संसद द्वारा मंजूरी दी गई थी जिसके कारण पूरे देश भर में 24 दिसंबर को ही राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। बिल के पारित होने के बाद देश में पहली बार उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिए प्रभावी कानून बने थे। बाद में समय -समय पर जरूरत के अनुसार इनमें अमेंडमेंट किए गए। फिर भी आज इनमें पर्याप्त सुधार और इनके ठीक तरह से पालन करने की आवश्यकता है। जिसके अभाव में आम गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्केट में जब जाते हैं तो दुकानदार ग्राहक को लूटने के लिए छूट का झांसा देता है जो न केवल डिमांड और सप्लाई की चेन को तोड़ने का काम करता है बल्कि बिना जरूरत की वस्तुओं को खरीदकर घर के आदर्श बजट को बिगाड़ने का काम भी करता है।

हरियाणा एवं पंजाब बार काउंसिल के पूर्व चैयरमेन ओपी शर्मा ने बताया कि जीएसटी के द्वारा एकत्रित राजस्व में आम आदमी की भागीदारी 65% तक होती है। इस राजस्व का इस्तेमाल राज्य और केंद्र की सरकारों के द्वारा देश की मूलभूत आवश्यकताओं व जन-सुविधाओं को पूरा करने में किया जाता है। लेकिन आमजन की प्रत्यक्ष भागीदारी और सजकता के अभाव में आम और गरीब जनता का शोषण वर्तमान व्यवस्था के द्वारा किया जा रहा है।
वहीं अखिल भारतीय ग्राम पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदत्त गर्ग ने बताया कि सैकड़ो वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश ने राजशाही और अंग्रेजी शाशन सत्ता से आजादी पाई थी। आजादी के पश्चात देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लागू किया गया था जिसमें देश की जनता के लिए, जनता के द्वारा,जनता की सरकार की व्यवस्था लागू की गई। लेकिन इस व्यवस्था में भी आमजन की उदासीनता के कारण कई दोष दिखाई देने लगे हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार को चलाने के लिए चुने गए प्रतिनिधियों में मंत्री और मुख्यमंत्री बनने वाले अधिकांश लोग अपनी जिम्मेवारियों और उत्तरदायित्व को पूरा करने की बजाय राजशाही अंदाज में जनता पर हुकूमत करने लगते हैं। जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था का वास्तविक ध्येय पीछे छूट जाता है। धन के लिए सांसद और विधायक असेंबली और संसद में सवाल पूछ कर उद्योगपतियों और व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का काम करने लगे हैं। जिसके कारण देश में कल्याणकारी नीतियां बनने की बजाय शोषणकारी नीतियां बनाई जाने लगी हैं। विधायिका के साथ-साथ कार्यपालिका भी अपने कर्तव्य से विमुख होकर लोगों सुरक्षा और संरक्षण देने की बजाय अपना हित साधने में लगी हुई है। जिसके कारण प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त भृष्टाचार समाज को घुन की तरह खोखला कर रहा है। इसलिए आज लोगों को एकजुट होकर लूट और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। जिसके लिए एक सजग ग्राहकों का एक जन आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है जिसके लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के लोगों द्वारा वर्ष 1974 से लगातार देश भर में काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर असावटी गांव के दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़े छात्र मनोज को असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया। मनोज कौशिक का हाल ही में एडीए के लिए चयन हुआ है, जिस पर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ पूरे गांव भर में काफी खुशी मनाई गई और मनोज तथा उसके परिवार के लोगों को शुभकामनाओं के साथ-साथ बधाइयां दी गई।

राष्ट्रीय आवाहन पर अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर स्कूल के छात्रों के द्वारा सामूहिक रूप से गीता जी के पांच श्लोकों का उच्चारण किया गया। बता दें दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामूहिक रूप से पांच श्लोकों का नित्य-प्रति उच्चारण किया जाता है। कार्यक्रम मैं सर्वश्री प्रदीप बंसल,ओपी शर्मा एडवोकेट, गुरुदत्त गर्ग, ब्रह्मदत्त, जगदीश चंद्र शर्मा, कुलदीप कौशिक, मनोज कुमार, स्कूल प्रिंसिपल गोपाल चौहान, सुरेंद्र, वेदपाल, महेंद्र, यादवेंद्र सिंह, मुकेश पीटीआई, पंकज, अंजलि, शिल्पा, उषा एवं रेखा आदि ने संबोधित किया।