Home खेल अलावलपुर की टीम ने शाहपुर की टीम को 8 रन से हराया

अलावलपुर की टीम ने शाहपुर की टीम को 8 रन से हराया

पलवल,(आवाज केसरी) । जिले के गांव अल्लिका में शनिवार को ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भीम कुंडू कैराका ने उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्म्मानित करते हुए कहा की कोरोना महामारी के दौरान सभी को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मेहनत और परिश्रम करना चाहिए।

गौरतलब है की जिले के गांव अल्लिका में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ इस दौरान पर्दापर्ण मैच अलावलपुर और शाहपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें अलावलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 100 रन बनाये। अलावलपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने नाबाद 28 रन बनाये। बाद में बल्लेबाजी करने उत्तरी शाहपुर की टीम 92 रन बनाकर आलआउट हो गयी। अलावलपुर की  बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी रोहित ने 22 रन देकर 2 विकिट लेकर अलावलपुर को विजयी बनाया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नवाजा गया।

[the_ad id='25870']

मुख्यातिथि भीम कुंडू और आयोजकों बोबू और राहुल ने उम्दा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाडियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि भीम कुंडू ने कहा की सभी प्रतिभागी खिलाडी लगातार अभ्यासरत रहें। इस टूर्नामेंट में पलवल,फरीदाबाद और मेवात जिले की कई टीमें हिस्सा ले रही है। आयोजकों ने बताया कि प्रथम आने वाली टीम को 31000 रुपये और द्वितीय आने वाली टीम को 21000 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here