Home ताज़ा खबरें केरल में एअर इंडिया का विमान बोइंग – 737 हुआ क्रैश

केरल में एअर इंडिया का विमान बोइंग – 737 हुआ क्रैश

केरल एयरपोट

नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर लैंड करते समय क्रैश हुआ है। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया। जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना हुई है। रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया।

मुख्य बिंदु

कोझिकोड एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला एअर इंडिया का विमान,191 यात्री थे सवार

[the_ad id='25870']

 मिली जानकारी के अनुसार विमान दुबई से आ रहा था,जिसमें 191 यात्री सवार थे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। पायलेट सहित 6 यात्रियों की मौत तथा 60 लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। बारिश के बावजूद राहत एंव बचाव के कार्य में प्रशासन जुट गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

खबर में अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here