पलवल,(आवाज केसरी) । अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई द्वारा विधायक दीपक मंगला का जन्मदिवस पौधारोपण कर मनाया गया ।
अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता निकुंज गर्ग ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अपनी एक टीम बनाकर अलग – अलग स्थानों पर पौधारोपण किया।
निकुंज गर्ग ने कहा की आज के प्रदूषण भरे वातावरण में पौधे लगाने अत्यंत आवश्यक है। पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं पौधों से हमें फल फूल छांव इत्यादि प्रदान होती है। पौधे हरियाली का प्रतीक हैं उन्होंने सभी से एक – एक पौधा लगाने की भी अपील की। जिससे जीवन स्वस्थ रहे।
गर्ग ने कहा आज का दिन दो कारणों से विशेष है एक आज रक्षाबंधन है दूसरा आज विधायक दीपक मंगला का जन्मदिन है। उन्होंने बताया कि टीम के सभी सदस्यों ने भाजपा विधायक दीपक मंगला के लिए दीर्घायु की कामना की ।
इस अवसर पर उनके साथ युवा वैश्य नेता वैभव गर्ग, नीतीश गर्ग,एडवोकेट सुरेन्द्र गोयल, नितिन गर्ग,भूषण वार्ष्णेय,श्याम कुमार इत्यादि मौजूद रहे।