Home ताज़ा खबरें अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने 12 वीं व 10 वीं कक्षा का परीक्षा...

अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने 12 वीं व 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत– मुरारी लाल गोयल  

पलवल,(आवाज केसरी) ।  कोरोना संक्रमण के कारण घरों में बोर हो रहे विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम से नई ऊर्जा मिली है। जिले में बेटियों का दबदबा रहा। अच्छे अंक पाकर मेधावी विद्यार्थी चहक उठे हैं। मानों जैसे उनके सपनों में पंख लग गए हों। सभी भविष्य के ख्वाब बुनने लग गए हैं। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं व 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों से अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने जिले में अपना परचम लहराया है।

सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं कक्षा का परिक्षा परिणामों में छात्र तरूण सौरोत ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रियल सिंगला ने 94 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और योगेश ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।   

[the_ad id='25870']

सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में छात्रा आयुषी खंडेलवाल ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं परी जैन ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया और लवी खंडेलवाल और उर्वशी ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त तृतीय स्थान प्राप्त किया है।  

स्कूल के चेयरमैन मुरारी लाल गोयल ने बताया कि 12 वीं कक्षा के 38 छात्र – छात्राओं ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। वहीं उन्होेंने बताया कि स्कूल के 10 वीं कक्षा के 62 छात्र मैरिट लिस्ट में शामिल हुए है। चेयरमैन गोयल ने बताया कि स्कूल स्टाफ के द्वारा बच्चों पर कड़ी मेहनत की गई, जिसका ये परिणाम है कि बच्चों के द्वारा जिले में परचम लहराया है। वहीं उनका कहना है कि अग्रेसन स्कूल दिनों – दिन आगे बढ़ रहा है। शानदार परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के चेयरमैन मुरारी लाल गोयल ने अपने सभी छात्रों,अभिभावकों एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य  श्रीमती दीपिका गोयल, पवन गोयल, जितेंद्र गर्ग, शिक्षक योगिता, मीनाक्षी, रुपेश, नवीन, दिनेश, देवेश, कमल कांत, भूदेव, पीबी गौतम,लेखराम,अमर एवं अंकेश आदि ने इस उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अध्यापकों के अथक परिश्रम की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here