
पलवल,(आवाज केसरी)। अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता निकुंज गर्ग ने कहा कि रामनगरी अयोध्या में यह रामकथा का नया अध्याय है, 492 वर्ष तक चली संघर्ष-कथा का अपना ‘उत्तरकांड’ है। अपनी माटी, अपने ही आंगन में ठीहा पाने को रामलला पांच सदी तक प्रतीक्षा करते रहे तो रामभक्तों की ‘अग्निपरीक्षा’ भी अब पूरी हुई । चहुंओर एक संतुष्टि का भाव है। दीपमालिकाओं से दसों दिशाएं जगमग हैं। भारतवर्ष के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में राम भक्त प्रफुल्लित हैं-मगन हैं। सब कुछ ‘राममय’ है।
अग्रवाल वैश्य समाज युवा तथा छात्र इकाई के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के युवा प्रदेश प्रवक्ता निकुंज गर्ग तथा प्रदेश सचिव ललित बिंदल ने की कार्यक्रम का संयोजन युवा शहरी जिलाध्यक्ष आदित्य सिंगला तथा पलवल विधानसभा युवा अध्यक्ष रॉबिन सिंगला ने किया तथा संचालन छात्र इकाई के जिलाध्यक्ष जतिन बंसल ने किया ।

युवा प्रदेश प्रवक्ता निकुंज गर्ग ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज युवा तथा छात्र इकाई द्वारा पलवल के कमेटी चौक स्तिथ श्री श्यामाकुंज के बाहर श्री राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव कार्यक्रम का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभु श्री राम के चित्र के समक्ष दीपक जलाकर व पुष्प अर्पित कर राम जन्म भूमि आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी तथा अपना बलिदान देने वाले असंख्य कारसेवकों को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ततपश्चात 501 दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई ।

गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम को समाजसेवी उदय भान सिंघल, समाजसेवी दिनेश अग्रवाल,अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश सचिव ललित बिंदल,डाक्टर भारत भूषण विश्वकर्मा,समाजसेवीका संगीता गर्ग,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप फागना ने राम भक्तों को सम्बोधित किया ।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि आज पूरा देश दीपावली मना रहा है हम सब सौभग्यशाली हैं जो हमें यह दिन देखने को नसीब हो रहा है। पण्डित सत्यनारायण भैया जी द्वारा सुंदर भजनों व रामलला की आरती की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी संजय सिंगला,भाजपा मंडल अध्य्क्ष सुरेन्द सिंगला,गौरव गर्ग,तनुराग अग्रवाल,आकाश जैन,कुसुम मंगला,रजनी गोयल,हेमलता सिंगला,शैलेन्द्र सिंगला,युवेन्द्र गर्ग, विजेंदर सिंगला, प्रदीप छाबड़ी,समाजसेवी दिनेश अग्रवाल,कुलदीप फागना,भाजपा नेता अविनाश शर्मा, युवा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विपिन गर्ग, युवा समाजसेवी अचिंत गोयल, भावुक मंगला, कुसुम मंगला, भारत शर्मा,राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े प्रवीण गर्ग,प्रदीप सिंगला,पूनम गर्ग,साधना बंसल,मीनू मित्तल, हिमांशु गर्ग,शिवकुमार मंगला,धीरज अग्रवाल, कार्तिकेय अग्रवाल,बुध्दकिशोर गुप्ता,योगेश गर्ग,जितिन गुलाटी,राजकुमार आर्य, महेश पांचाल इत्यादी अनेको गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।