अम्बाला, (आवाज केसरी) । उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी लव जिहाद को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा। इसको लेकर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बता दें कि निकिता हत्याकांड के बाद से लव जिहाद का मामला राज्य में चर्चा का विषय बन गया है।
अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, ‘हरियाणा में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है।’ बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर की तौसीफ नामक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। तौसीफ ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब वह बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची थी। पहले तो आरोपी और उसके साथी ने छात्रा को जबरदस्ती कार के अंदर डालना चाहा था, लेकिन निकिता के साथ मौजूद छात्रा ने हत्यारों का विरोध किया, जिसके बाद तौसीफ ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।