Home क्राइम महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल

महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल

पलवल (आवाज केसरी) पलवल जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा  इलाज तथा एंबुलेंस  मिलने में देरी का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा । गुस्साए परिजनों ने एंबुलेंस मैं तोड़फोड़ करने के बाद रेफरल सेवा ऑपरेटर के साथ मारपीट की और कंप्यूटर तथा टेलीफोन आदि आदि को तोड़ते हुए मेज को पलट दिया। जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर को चोट आई है।

एम्बुलेंस रेफेरल सेवा केंद्र में हुई तोड़फोड़ से नुक्सान

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब 4:00 बजे हथीन रोड पर रतिपुर गांव के पास एक ट्रक/ डम्फर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए महिला को रौंद दिया, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए पलवल जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां पर काफी देर तक इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं मिला परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर को फोन करके बुलाया गया था। तब तक एक स्टाफ नर्स मात्र ग्लूकोस की बोतल को लेकर यहां वहां घूमता दिखाई दे रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तो काफी देर बाद आए डॉक्टर ने  गंभीर हालत होते हुए भी मरीज को रेफर करने में काफी समय लगा दिया उसके बाद उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। एंबुलेंस काफी देर आई भी तो वह फिर पेट्रोल लेने के लिए चली गई तब तक काफी समय बीत चुका था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल महिला को ऑक्सीजन भी नहीं लगाई थी और यह कह करके भेज दिया कि हमारा जो काम था हमने कर दिया है।

[the_ad id='25870']
मृतका का भाई स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के आरोप लगाते हुए

  परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को यदि समय रहते  ठीक प्राथमिक उपचार और समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो उनके मरीज की जान बच सकती थी।

मरीज को दिल्ली के लिए रेफर किया गया था लेकिन किसी के कहने पर परिजनों द्वारा पलवल के गुरु नानक हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन लेकिन वहां पर कुछ देर बाद ही मृतका ने दम तोड़ दिया।

लगभग 35 वर्षीय मृतका  का नाम उर्मिला बताया गया जो अपने भाई  जसवीर और दो बच्चों के साथ गढ़ी विनोदा गांव में अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से जा रही थी । जानकारी के अनुसार पलवल हथीन रोड पर रतीपुर गाँव के पास पीछे से पलवल की तरफ से आए एक डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके बाद मोटरसाइकिल से उछटकर  उर्मिला डंपर के टायर के नीचे आ गई  जिससे वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

  एंबुलेंस रेफरल सेवा केंद्र ऑपरेटर आनंद ने बताया कि उसके पास जैसे ही एंबुलेंस आई तुरंत मरीज को लेकर भेज दिया गया था लेकिन उसके करीब डेढ़ घंटे बाद मरीज के साथ आए लोगों ने उसे आते ही लात -घूंसों से उसे पीटना शुरू कर दिया। गुस्साए परिजनों ने एंबुलेंस गाड़ी जिसमें घायल महिला को रैफर करके पलवल के गुरु नानक हॉस्पिटल ले जाया गया था उसमें भी जमकर तोड़फोड़ करते हुए सारे शीशे आदि तोड़ दिए।

   एंबुलेंस चालक हरवीर ने बताया कि गाड़ी में उसके साथ ईएमटी नहीं होने के कारण उसने खुद मरीज को ऑक्सीजन लगाई थी और उसके बाद जितना जल्दी हो सका  परिजनों को कहने पर मरीज को गुरुनानक हॉस्पिटल लेकर गया और वहां छोड़ कर आ गया था। यहाँ अस्पताल परिसर में खडी हुई एम्बुलेंस में तोड़-फोड़ की गई है । मृतका के परिजनों के द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद पुलिस को दो बार अस्पताल बुलाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here