Home ताज़ा खबरें कौशल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

कौशल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविधयालय के कुलपति राज नेहरू

पलवल, 19 जुलाई (गुरूदत्त गर्ग) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न स्किल कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई से 8 अगस्त के बीच अपना आवेदन विभिन्न स्किल कोर्सेज में कर सकते हैं।

डीन अकादमिक अफेयर्स, प्रो. ज्योति राणा ने सोमवार को बताया कि विश्विद्यालय में विद्यार्थी विभिन्न स्किल कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं जिसमें स्किल फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीवॉक मेकाट्रोनिक्स, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक प्रोडक्शन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, डीवॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, डीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग।वहीं स्किल फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से बीवॉक मैनेजमेंट फाइनेंसियल सर्विसेज, बीवॉक मैनेजमेंट- बीपीएम एंड एनालिटिक्स, बीबीए रिटेल मैनेजमेंट, एमवॉक मैनेजमेंट बैंकिंग एंड फाइनेंस, एमवॉक एंटरप्रेन्योरशिप, एमवॉक मैनेजमेंट एचआरएम, डिप्लोमा हॉस्पिटैलिटी- एथनिक फूड्स एंड स्वीट्स प्रोसेसिंग, एमबीए जनरल, एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स।

[the_ad id='25870']

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविधयालय के कुलपति राज नेहरू का कहना है कि विश्विद्यालय के सभी कोर्सेज सीखो और कमाओं की पद्धति पर आधारित हैं, विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ वज़ीफा भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी कोर्सेज इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर चलाए जा रहे हैं। जहां विद्यार्थी कंपनीज में ओजीटी के साथ-साथ स्किल्स के हुनर भी सीखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here