Home ताज़ा खबरें परिवार पहचान पत्र समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने बढाया गया समय

परिवार पहचान पत्र समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने बढाया गया समय

पलवल, (आवाज केसरी) ।उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के संदर्भ में 01 सितंबर को पायलेट कैम्प लगाया जाएगा तथा 03 से 05 सितंबर तक जिला स्तर पर परिवार पहचान पत्र की वैरिफिकेशन के लिए सामान्य कैंप लगाए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य के दौरान अभिभावक अपने साथ जरूरी कागजात जैसे आईडी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, वोटर आईडी कार्ड साथ लेकर आएं।
उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान-पत्र का  होना आवश्यक है, ताकि जरूरतमंद नागरिकों को इस परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं।
परिवार पहचान पत्र के वैरिफिकेशन कैम्प के संबंध में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों के साथ ऑनलाइन एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ 01 सितम्बर के पाइलट कैम्प व 03 सितंबर से 05 सितंबर तक के मुख्य कैंप लगाए जाने के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की।

जिला उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ अधिकारीयों से रिपोर्ट लेते हुए


उन्होंने बताया कि 01 सितंबर को लगाए जाने वाले पायलेट कैंप में खंड पलवल के गांव टिकरी ब्राह्मïण, असावटा, अल्लीका, रहराना, खंड हसनपुर के गांव जटोली, मुर्तजाबाद, खंड हथीन के गांव मंडकोला, कोट, बहीन, घर्रोट, गहलब खंड बडौली के गांव रामपुर खोर, बलई, घोडी, बडोली व रहीमपुर, खंड पृथला के गांव जटौला, पृथला, ककडीपुर, सदरपुर, नगर परिषद होडल में बूथ नंबर-184, 154, 171, 194, 162 तथा नगर पालिका हथीन में बूथ नंबर-123, 125, 129, 130 व 132 में कैंप लगाए जाएंगे।
बैठक में एसडीएम हथीन वकील अहमद, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऊपमा अरोडा, पूजा शर्मा, कुलदीप, नगर परिषद पलवल व होडल के कार्यकारी अधिकारी मानेंद्र सिंह व हथीन के नगर पालिक सचिव रविंद्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here