अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पलवल द्वारा रेप केश की घटना के रोष में जिला आयुक्त नरेश नरवाल व उपायुक्त महोदय को प्रधानमंत्री मंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा |
उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई बर्बरता व दरिंदगी पुर्वक हमले से युवती की हत्या करने की घटना ने समाज को झकझोर के रख दिया है। दरिंदो द्वारा युवती पर बर्बरता पूर्वक हमला किया गया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी और युवती की दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
एबीवीपी पलवल जिला संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने कहा है कि “हाथरस की बेटी के साथ हुई इस घटना से समाज बहुत आहत है। एबीवीपी हरियाणा सरकार से मांग करती है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को ऐसी सजा दे, जो समाज के सामने उदाहरण बन सके। ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की वीभत्स घटना न घटित हो। साथ ही इस मामले को त्वरित संज्ञान में न लेकर कोई कार्यवाही न करने वाले सभी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो।
एबीवीपी जिला छात्रा प्रमुख सुश्री संजू तेवतिया ने कहा हाथरस की इस घटना ने एक बार पुनः समाज को शर्मसार किया है जिससे लोगों में गुस्से का माहौल है, सरकार से आग्रह है कि युवती के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रशांत वशिष्ठ, जिला सहायता समिति अध्यक्ष हिमांशी, मोहित तँवर ,जोगेन्द्र सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |