Home ताज़ा खबरें विधानसभा कमेटियों की सिफारिशों को हलके में लेने वाले अफसरों पर हो...

विधानसभा कमेटियों की सिफारिशों को हलके में लेने वाले अफसरों पर हो सकती कार्रवाई – गुप्ता

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । विधानसभा कमेटियों की सिफारिशों को हलके में लेने वाले अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है। कमेटियों की सिफारिशों और यहां दिए आश्वासनों पर कार्रवाई की प्रगति देखने के लिए विधानसभा, प्रदेश सरकार के अधिकारियों से गत पांच वर्षों का रिकार्ड मंगवाने वाली है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार को इस बाबत विशेष रूप से कमेटी सभापतियों के साथ बैठक कर योजना बना ली है।

कमेटी अधिकारी जल्द पैरा अनुसार पूरा ब्योरा तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजेंगे। उसके 30 दिन के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारियों को ब्योरा लेकर विधान सभा में उपस्थित होना होगा। हरियाणा विधान सभा की कमेटियों की बैठकों में हो रहे कार्य की जानकारी लेने के लिए विधान सभा अध्याक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज सभी सभापतियों की बैठक बुलाई।

[the_ad id='25870']

बैठक में मौजूद सार्वजनिक उपक्रम समिति के सभापति असीम गोयल लोक लेखा समिति के सभापति हरविन्द्र कल्याण, पूर्वानुमान समिति के सभापति सुभाष सुधा, याचिका समिति के सभापति घनश्याम दास अरोड़ा और स्वास्थ्य सेवा विषय समिति की सभापति सीमा त्रिखा मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here