पलवल,(आवाज केसरी) । रेप आरोपी द्वारा पीडि़ता के पास फोन कर अभ्रद भाषा का प्रयोग करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी जोगेंद्र ने शुक्रवार को बताया कि एक पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव सोलाखां निवासी साजिद रेप का आरोपी है जो कि अदालत से जमानत पर चल रहा है। आरोपी साजिद पीडि़ता के पास बार-बार फोन कर अभ्रद भाषा का प्रयोग करता है व जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[the_ad id='25870']