सोनीपत,(संजीव, आवाज केसरी) । जिले के थाना सिविल लाईन सोनीपत की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरप्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जोनी पुत्र कन्हैया लाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी सैक्टर-15 शहर सोनीपत का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने गुरूवार को बताया कि थाना सिविल लाईन सोनीपत में नियुक्त एएसआई संजीव कुमार अपनी पुलिस की टीम के साथ आउडर रोड़ सैक्टर-15 सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक कट्टे में अवैध शराब भरकर जाता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर 19 बोतल अवैध देशी शराब व 6 बोतल बीयर मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के तहत थाना सिविल लाईन सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है।
अवैध शराब सहित आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जाँच टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि इस शराब को बेचने की फिराक मे था।
दूसरी घटना में जिले के थाना राई की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी प्रेम पुत्र निहाल चन्द निवासी झूंडपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
थाना राई में नियुक्त मुख्य सिपाही कुलदीप अपनी पुलिस की टीम के साथ झूंडपुर मोड़ की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक कट्टे में अवैध शराब भरकर जाता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर 87 अध्धे अवैध देशी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के तहत थाना राई में मामला दर्ज किया गया है।
जाँच टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि इस शराब को बेचने की फिराक में था।
तीसरी घटना में जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संजय पुत्र मंगली राम निवासी भठगांव जिला सोनीपत का रहने वाला है।
थाना खरखौदा के अन्तर्गत झरोठ पुलिस चौकी में नियुक्त एसआई दिलावर सिंह अपनी पुलिस की टीम के साथ गांव झरोठ की सीमा में मौजूद था कि इन्हे सूचना मिली कि एक युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर 459 बोतल अवैध अंग्रेजी व देशी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के तहत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया है।
जाँच टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि इस शराब को बेचने की फिराक में था।