Home क्राइम एक वर्ष बाद की भगवत दयाल की मौत के आरोपियों को नही...

एक वर्ष बाद की भगवत दयाल की मौत के आरोपियों को नही मिली सजा

क्यूआरजी अस्पताल  सेक्टर-16 फरीदाबाद में पथरी के इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से 5 नवंबर 2019 को हुई थी मौत

[the_ad id='25870']

पीड़ित परिवार को है इन्साफ का इन्तजार

पलवल, (आवाज केसरी) फरीदाबाद के सेक्टर-16, क्यूआरजी अस्पताल के डॉक्टर प्रबल रॉय, डॉक्टर संजय कुमार व उनकी टीम के द्वारा ईलाज में लापरवाही से मरीज (भगवत दयाल) की मौत मामले मे 1 साल का समय बीतने के बाद भी अभी तक कोई फाईनल रिर्पोट न मिलने के कारण परिजनों में रोष हैं। पीडि़त परिजन कई बार जिला अस्पताल के चक्कर लगा कर परेशान हैं हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाकर मामले को टाल दिया जाता हैं। फरीदाबाद जिला अस्पताल द्वारा गठित नेग्लीजेंसी जांच बोर्ड द्वारा अभी तक फाइनल रिपोर्ट न देना कही न कही बोर्ड के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा करती है। इस मामले में परिजनों द्वारा एक लिखित ज्ञापन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, पलवल विधायक दीपक मंगला को भी दे चुके हैं।



  गौरतलब है कि 1 नंबर 2019 को भगवत दयाल, श्याम नगर, पलवल निवासी अपनी पथरी के ऑपरेशन के लिए फरीदाबाद के सेक्टर-16, क्यूआरजी अस्पताल में गये थे जिनका डॉक्टर प्रबल रॉय व उनकी टीम ने ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन में डॉक्टरों ने गालब्लेडर तो निकाल दिया लेकिन पथरी नली में फंस जाने की बात कही। बाद में मरीज की तबीयत खराब हो जाने के बाद डॉक्टरो ने भगवत दयाल की ओपन सर्जरी कर डाली जिसके बाद मरीज वेंटिलेटर पर चला गया। अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर से पूछने के बाद भी मरीज के विषय में नहीं बताया गया। 5 नवंबर 2019  शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मामले में फरीदाबाद जिला अस्पताल द्वारा गठित नेग्लीजेंसी जांच बोर्ड में क्यूआरजी अस्पताल के डॉक्टर प्रबल रॉय व उनकी टीम पर फिलहाल अभी जांच चल रही है। हरियाणा मैडिकल कौंसिल के आदेश के बाद भी अभी तक जांच अधूरी हैं।  

   बीती रात पीड़ित परिवार ने भगवत दयाल शर्मा की फोटो के सामने मोमबत्तियां जलाकर अपनी और से श्रद्धांजली अर्पित करते हुए इन्साफ की मांग करते हुए ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर प्रबल राय एवं उनके सहयोगी डॉक्टरों की टीम को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here