पलवल,(आवाज केसरी) । पलवल नूंह रोड पर कारना और लालवा के मध्य स्थित सेंट एंथोनी कान्वेंट स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूटी से घर जा रहे तीन छात्र सड़क हादसे के हुए शिकार एक छात्र की घटना स्थल पर हुई मौत और 2 छात्र गंभीर रूप से घायल जिन्हें उपचार के लिए फरीदाबाद निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। मृतक छात्र का नाम विशाल पुत्र नरेंद्र तथा दो अन्य घायलों में मृतक का उसका एक सगा भाई और दूसरा चचेरा भाई बताया गया है।
पलवल नूंहू रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे की बात तीन अलग-अलग थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक छात्र हथीन विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण डागर के गांव मडकोला के मूल निवासी होने के कारण पुलिस बड़ी तीव्रता के साथ सक्रिय हो गई मौके का जायजा लेते हुए तुरंत कानूनी और कागजी कार्यवाही में लग गई।जैसा कि पलवल रोड पर दिखाई दे रहा घटनास्थल का नजारा अपने आप गवाही दे रहा है कि दुर्घटना कितनी भयंकर हुई होगी एक तरफ जहां दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई दिखाई दे रही स्कूटी है , तो दूसरी तरफ वैगनआर कार तथा सड़क पर खून बिखरा पड़ा हुआ था।
पुलिस तथा परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मिंडकोला गांव के मूल निवासी नेतराम के पुत्र नरेंद्र व सुशील के बच्चे न्यू रोड स्थित सेंट एंथोनी कान्वेंट पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।नरेंद्र और शुशील बच्चों की पढ़ाई और अच्छा माहौल देने के लिए पलवल रहे रहे थे। नरेंद्र के दो बच्चे जिनके नाम विशाल और विनेश तथा सुशील के पुत्र का नाम शैलेश बताया ।
जो आठवीं -नवीं और दसवीं क्लास में पढ़ते थे. यह तीनों ही सोमवार करीब 2:00 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी नंबर एचआर 52 एफ 2406 से पलवल स्थित अपने घर जा रहे थे तभी उनके रास्ते मे अचानक से कोई पशु आ जाने से उन्होंने अपनी स्कूटी को एक साथ मोड़ दिया था ,तभी वहां पर तेजी से आई वैगन आर नंबर एच आर 30 आर 9748 ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों छात्र कार की चपेट में आ गए। जिससे विशाल पुत्र नरेंद्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके भाई शैलेश तथा विनेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए तत्काल फरीदाबाद ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंडकोला गाव निवासी हथीन के विधायक प्रवीण डागर के भाई सतीश डागर तथा अन्य काफी संख्या में लोग तथा मृतक छात्र के परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे । पुलिस ने वैगनआर को कब्जे में लेते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना प्रभारी एसएचओ आनंद कुमार ने बताया कि वैगनआर चालक मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश गिरफ्तारी कर ली जाएगी।