पलवल, 25 जुलाई (गुरुदत्त गर्ग) । आज आम आदमी पार्टी जिला इकाई पलवल की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कौशल ततारपुर ने की तथा आयोजन पार्टी के जिला संगठन मंत्री हिंदुस्तानी धर्मेंदर ने की । बैठक में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंदर सिंह, दक्षिण जोन के किसान सेल के अध्यक्ष विजय गोदारा, पलवल विधान सभा के अध्यक्ष मूलचंद बड़गुर्जर, होडल विधान सभा के अध्यक्ष सुन्दर लाल गौतम, जिला किसान सेल के अध्यक्ष नरेश चौहान, जिला प्रवक्ता विनय शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश मित्तल,पृथला विधान सभा संगठन मंत्री रणवीर सिंह घाघौत, होडल विधान सभा संगठन मंत्री प्रेम चंद, किसान नेता देवेंदर चौहान, तुला राम, संजय मित्तल विशेष रूप से मौजूद रहे ।
जिला अध्यक्ष कौशल ततारपुर ने बताया की आज पार्टी में जिले के कई विशिष्ट लोगों ने पार्टी ज्वाइन की। आज पार्टी ज्वाइन करने वालो में पलवल विधान सभा क्षेत्र से अम्बेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमित मेहरा, होडल विधान सभा से संजय मित्तल, हथीन विधान सभा से संदीप तेवतिया कोंडल हैं।
कौशल ततारपुर ने कहा की जिले की सभी विधान सभाओ में संगठन विस्तार का कार्य बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और जल्दी ही बूथ स्तर तक बूथ अध्यक्ष खड़ा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी ने जिले में हो रही किसान महापंचायत को अपना समर्थन दिया और आगे भी किसानो के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने का वादा किया।