Home राजनीति कार्यालय उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा नियम तोड़ने पर आप ने...

कार्यालय उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा नियम तोड़ने पर आप ने उठाए सवाल ?


पलवल 31 जुलाई(आवाज केसरी )
गत 28 जुलाई 2020 को पलवल जिले में हुए भाजपा कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर में जिस प्रकार से भाजपा के नेताओ ने बिना कोई दूरी बनाए हुए बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में पार्टी के  कार्यकताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के नेताओ को देख कर तो ऐसा महसू हो रहा था कि सारे नियम और कानून सिर्फ आम जनता के लिए ही हैं। एक तरफ सरकार और प्रसाशन बिना मास्क पहने लोगों का चालान कर रहा है और दूसरी बार चालान कटने पर चालान की राशि भी बढा कर 1000 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया है यह कहना है
आदमी पार्टी नेता कौशल कौशिस का कहना है जब पूरा देश कोरोना महामारी से झूझ रहा है वही भाजपा विधायक खरीदने, सरकार बनाने और सरकार गिरने में व्यस्त है। हम आज प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूछना चाहते हैं कि आपने 400 से अधिक पार्टी कार्यालय तो बना लिए लेकिन ये भी बता देते की पिछले 6 सालों में आपने कितने नए स्कूल और अस्पताल और विश्वविध्यालय बनवाये हैं? 

भाजपा सरकार का मकसद केवल और केवल लोगों को जाति और धर्म के नाम पर गुमराह करअपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना रहा है। देश की बड़ी बड़ी कंपनियों को बेचकर जो पैसा आ रहा है उस से भाजपा पूरे देश मे अपने पार्टी कार्यालय खोलकर देश को खोकला करने का काम रही है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here