पलवल (8 जुलाई) भारतीय जनता पार्टी के कुशासन के कारन देश व् प्रदेश में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा को पार कर चुकी है | कोरोना महामारी के दौरान और उस से पहले भी देश के अंदर बेरोजगारी का आंकड़ा भारत के इतिहास का अभी तक सबसे आंकड़ा है | कोरोना काल में देश के करोडो लोगों ने अपनी नौकरिया खोयी हैं छोटे छोटे व्यापारियों के व्यापर बंद हो गए हैं | आज बेरोजगारी का आलम यह है की देश का पढ़ा लिखा युवा भी आज रोजगार के आभाव में सड़क पर घूम रहा है |
आम आदमी पार्टी जिला पलवल के अध्यक्ष कौशल ततारपुर ने बताया की आम आदमी पार्टी अपने देश के युवाओं के हुनर और काबिलियत का सम्मान करती है और उनके लिए रोजगार मांगने के लिए पार्टी पुरे प्रदेश में सडको पर उतर कर सरकार से उनके लिए रोजगार मांगने व् सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए 9 जुलाई को पैदल मार्च निकलेगी | कौशल ततारपुर ने बताया की आम आदमी पार्टी की मांग है की देश में हर युवा के हाथ में उसकी काबिलियत के हिसाब से रोजगार होना चाहिए | आज देश का पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार के आभाव में गलत कामो के तरफ जा रहा है | बेरोजगारी के कारन एक तरफ जंहा भुखमरी बढ़ रही हैं वंही दूसरी तरफ आपराधिक गतिविधियों में भी युवाओ के लगातार बदोतरती हो रही है अगर युवाओं को उनकी शिक्षा समाप्त होते ही उनकी काबिलियत के अनुसार रोजगार दे दिया जाये तो वो आपराधिक गतिविधियों की तरफ जाने से रुक सकता है |
कौशल ततारपुर का कहना है की आज के दौर में जब सरकार की असफलता के कारन शिक्षा इतनी महंगी हो गयी है तब भी माँ बाप अपने बच्चो को अपना पेट काट काट कर व् बैंक व् साहूकारों से ब्याज पर कर्ज ले कर पढ़ाते हैँ, लेकिन फिर भी उनके बच्चो को रोजगार नहीं मिल पाता है तो उनके दुःख की कोई सीमा नहीं होती है | कई बार तो सुनने में आया की पढाई पूरी करने के बाद भी जब रोजगार नहीं मिल पाता है तो युवा हिम्मत हार कर अनहोनी तक कर बैठता है |
2014 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान नरेंदर मोदी जी ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन वो भी अन्य वादों की तरह ही एक जुमला निकला | हरियाणा की भाजपा जजपा की गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी चुनाव से पहले प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत रिज़र्वेशन देने का वायदा किया लेकिन उनके इस फैसले का भी बेरोजगारी पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है |
कौशल ततारपुर ने कहा की आम आदमी पुरे प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए संघर्ष करते हुए 9 जुलाई शुक्रवार को जिला पलवल में भी जुलुस निकालेगी | उन्होंने जिले के युवाओं से आह्वान किया है की अधिक से अधिक संख्या में पहुँचाकर अपनी आवाज बुलंद करें |