Home Video कारगिल विजय दिवस पर आम आदमी पार्टी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि,...

कारगिल विजय दिवस पर आम आदमी पार्टी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जानें क्या कहा

आम आदमी पार्टी के नेता कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

पलवल, (आवाज केसरी) । कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज देश भारत मां के उन वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी। वहीं, इस मौके पर आम आदमी पार्टी हरियाणा के विधानसभा पृथला के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को उनके अदम्य साहस के लिए नमन किया। 

कारगिल युद्ध में शहीद हुए मोहना गांव के वीर शहीद वीरेंद्र कुमार और सोफ्ता गांव के वीर शहीद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

[the_ad id='25870']

 दक्षिण जॉन के प्रदेश प्रवक्ता कौशल ततारपुर ने कहा कि भारत पहले हमला नहीं करता है,लेकिन हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देने से भी पीछे नहीं हटता। पाक ने कभी भी भारत में हमला किया है हमेशा पीठ पीछे से वार किया है उसमें आगे से हमला करने  की हिम्मत नहीं है। कौशल ततारपुर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

देश आज कारगिल विजय दिवस की सालगिरह मना रहा है। विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर पूरा देश भारत के वीर सपूतों के अदम्य साहस और कुर्बानी को याद कर रहा है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी हरियाणा के पृथला विधानसभा के नेताओं के द्वारा शहीदों को नमन किया। 

विजय दिवस के अवसर पर कौशल ततारपुर ने कहा कि कि आज हम 1999 में हमारे देश की रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता भारत की वीर व पराक्रमी सेना के साथ खड़ा है व हमे अपनी बहादुर सेना पर गर्व है।

इस अवसर पर पृथला विधान क्षेत्र के अध्यक्ष ब्रह्मदत्त अंगवानपुर, जितेंद्र कटेसरा, उपाध्यक्ष महेश डुंडसा, उपाध्यक्ष मनोज गर्ग मोहना, प्रवक्ता सतपाल डुंडसा सोफ़्ता गांव से रहीम खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here