Home ताज़ा खबरें पलवल के वार्डों तक पहुंचे आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र

पलवल के वार्डों तक पहुंचे आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र

पलवल, (आवाज केसरी) आम आदमी पार्टी का ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने का अभियान वार्डों तक पहुँच गया है । अब पलवल जिले के सभी गाँव और वार्ड में जांच केंद्र खोले जा रहे है । आज पलवल में किठवाड़ी रोड ,धान मील के पास जिला अध्यक्ष कुलदीप ने  जांच केंद्र  का किया उद्घाटन किया| केंद्र पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी  खेमसिंह बघेल को ऑक्सिमित्र बनाया गया | इस अवसर पर  पार्टी के पलवल विधानसभा अध्यक्ष  मूलचंद, जिला सचिव, पार्टी कार्यकर्ता सीताराम जी व अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुलदीप ने कहा देश कोरोना महामारी से सामना तो कर ही रहा है साथ में बेरोजगारी ,भुखमरी, महँगाई , भ्रष्ठचार से भी आमजन पीड़ित व प्रताड़ित हो रहा है।

पार्टी कार्यकर्ता खेमसिंह बघेल को ओक्सिमित्र बनाते हुए जिला अध्यक्ष कुलदीप एवं अन्य

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here