पलवल, (आवाज केसरी) आम आदमी पार्टी का ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने का अभियान वार्डों तक पहुँच गया है । अब पलवल जिले के सभी गाँव और वार्ड में जांच केंद्र खोले जा रहे है । आज पलवल में किठवाड़ी रोड ,धान मील के पास जिला अध्यक्ष कुलदीप ने जांच केंद्र का किया उद्घाटन किया| केंद्र पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी खेमसिंह बघेल को ऑक्सिमित्र बनाया गया | इस अवसर पर पार्टी के पलवल विधानसभा अध्यक्ष मूलचंद, जिला सचिव, पार्टी कार्यकर्ता सीताराम जी व अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुलदीप ने कहा देश कोरोना महामारी से सामना तो कर ही रहा है साथ में बेरोजगारी ,भुखमरी, महँगाई , भ्रष्ठचार से भी आमजन पीड़ित व प्रताड़ित हो रहा है।

पार्टी कार्यकर्ता खेमसिंह बघेल को ओक्सिमित्र बनाते हुए जिला अध्यक्ष कुलदीप एवं अन्य
[the_ad id='25870']