पलवल 15 मई (गुरुदत्त गर्ग) सिटी थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ पिलाया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर से एमएलआर कटवाकर पुलिस दी लिखित शिकायत दी गई है। पीड़िता पति द्वारा मारपीट और परेशान न करने का लिखित सपथपत्र लेने के बाद छह महीने बाद ससुराल में रहने के लिए गई थी। लेकिन फिर भी हिंसा कि शिकार हो गई।
पलवल सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी उसके दो बच्चे भी हैं लेकिन जब से उसकी शादी हुई तभी से उसके ससुर देवर और पति ने उसके साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया है। पति और उसके परिवार के लोगों की ज़्यादतियों के कारण से गत वर्ष वह अपनी ससुराल को छोड़कर अपने मायके में चली गई थी। पिछले 6 महीने से वह अपने मायके में ही थी । इस दौरान उसने पलवल महिला थाने में अपने पति आदि के खिलाफ शिकायत दी थी।जिस पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही भी की गई थी। कार्रवाई के दौरान पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग कराई गई। जिसके बाद दोनों एक बार फिर साथ-साथ रहने के लिए तैयार हो गए। और फिर पति-पत्नी दोनों ने ही अपने अपने व्यवहार में सुधार करने का वायदा किया। पीड़िता के पिता के कहने पर आगे कभी फिर से दुर्व्यवहार ना करने के वायदे के साथ एक लिखित एफिडेविट भी लिया गया। उज़के बाद पति अपनी पत्नी को उसके मायके में जाकर अपने साथ लिवा ले गया। लेकिन कुछ तो ठीक रखने के बाद उसके साथ से मारपीट और फिर से प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू कर दिया। गत दिवस तो उसने हद ही कर दी और उसे कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर कोल्डड्रिंक्स पिला दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिससे रात भर वह बेहोश पड़ी रही। दिन निकलने पर किसी पड़ौसी ने महिला की हालत खराब देखकर उसके माता पिता को फोन करके बता दिया।जिसके बाद पीड़ित महिला की बहन -भाभी और मां ने जाकर उसे सम्भालने की कोशिश की लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं थी। पलवल के जिला अस्पताल में जाकर उसको भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में पीड़िता की एमएलआर कटवाई गई और फिर पुलिस को पति आदि के खिलाफ लिखित सिकायत दे दी गई। पुलिस ने जानकारी मिलने तक कोई कार्रवाई नहीं की थी।
पलवल सिटी थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ पिलाया।
[the_ad id='25870']