सभी नागरिकों से इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने की अपील
पलवल, 13 जून। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार आयुष विभाग पलवल में प्रोटोकॉल अनुसार तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 से 15 जून 2024 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. हमीदुल्लाह को बनाया गया है। जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आगरा चौक के नजदीक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में आचार्य रामजीत द्वारा प्रात: 6 से 7:30 बजे तक योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें जिला पलवल के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रोटोकॉल अनुसार योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला पलवल के सभी ब्लॉकों क्रमश: पृथला, हसनपुर, होडल, हथीन में भी योग प्रशिक्षण कार्यक्रम गत 10 से 12 जून तक हो चुका है। साथ ही जिला की सभी व्यायामशालाओं में आयुष योग सहायकों द्वारा जन सामान्य को योग प्रशिक्षण 14 से 16 जून तक दिया जाएगा, ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया जा सके। इसके साथ ही गांवों में योग जागरण यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्य में जिला पलवल के खेल विभाग के योग प्रशिक्षक तथा योग समितियों के योग प्रशिक्षक भी आयुष विभाग का सहयोग कर रहे हैं।
योग अभ्यास करते हुए पलवल के सजग नागरिक
जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार ने सभी नागरिकों से आह्वïान किया है कि वे इस आयोजन में हिस्सा लेवे, जिससे आम जनमानस भी योग की विधा से जुडक़र स्वास्थ्य लाभ ले सकें। उन्होंने जनहित के इस आयोजन को मिलकर सफल बनाने के लिए सभी से अपील की है।