पलवल, 25 दिसंबर। एसडीएम पलवल कंवर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय के भूतल स्थित उनके कार्यालय में सक्षम हरियाणा योजना तथा सरल केंद्र के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम ने सक्षम व सरल केन्द्र की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीआरसी व खंड शिक्षा अधिकारी पलवल सुखबीर की अधिकांश सक्षम पहल में अच्छे प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने अवसर एप के प्रदर्शन में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की रणनीति पर भी ध्यान केंद्रित किया जाए। क्विज के प्रदर्शन में डिप को भी सुधारना है। परीक्षा के लिए बच्चों की समय-समय पर समीक्षा की जाए।
उन्होंने कहा कि सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं व सेवाओं संबंधी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। सरल केंद्र में आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। बैठक में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स, एएफएसओ विनय मुदगिल, स्वास्थ्य विभाग से डा. अतुल चौधरी, बिजली बोर्ड के एसडीओ बृज मोहन, खंड शिक्षा अधिकारी पलवल सुखबीर सिंह, धर्म सिंह सहित शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सक्षम हरियाणा योजना तथा सरल केंद्र के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक
[the_ad id='25870']