पलवल 2 जुलाई (आवाज केसरी) । एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि गांव जनौली निवासी बिशम्बर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 19 मई को वह अपने पुत्र के एटीएम कार्ड से सब्जी मंडी स्थित एटीएम से रुपये निकाल रहा था। एक हजार रुपये निकल गए। पीडि़त ने जब फिर कार्ड मशीन में लगाया तो एक युवक अंदर आया और कार्ड निकाल लिया और कहा कि इसे साफ करना पड़ेगा। उसी दौरान उक्त युवक ने पीडि़त का कार्ड बदल लिया। थोड़ी देर बाद पीडि़त के पुत्र के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से भवनकुंड चौक स्थित एटीएम से 26 हजार रुपये निकल चुके है। सिटी थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक माह बाद एटीएम कार्ड से अदला-बदली कर ठगी करने वालों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
[the_ad id='25870']