Home ताज़ा खबरें मीनार गेट पर हुआ भव्य दीपोत्सव का आयोजन, कारसेवको को किया सम्मानित

मीनार गेट पर हुआ भव्य दीपोत्सव का आयोजन, कारसेवको को किया सम्मानित

राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रांत अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज व टीम के सदस्य

पलवल, (गुरूदत्त गर्ग) । राष्ट्रीय बजरंगदल पलवल के द्वारा  मीनार गेट चौक पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रांत अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज  ने कहा कि 492 वर्ष तक हिन्दू समाज ने श्री राम की जन्मभूमि के लिए संघर्ष किया। जिसमें 5 लाख से ज्यादा लोगों का बलिदान हुआ,आज हर्ष का विषय है कि हम सब लोग श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बनेंगे। अयोध्या में मन्दिर के निर्माण से देश फिर से समृद्धि और खुशहाली के रास्ते पर बढ़ेगा।

[the_ad id='25870']

अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज ने कहा कि अयोध्या तो ले ली अब मथुरा और काशी की मुक्ति का अभियान चलेगा।

आज खुशी के मौके पर पलवल में 501 दीपक जलाएं गए हैं। सभी कार्यकर्ताओं में आज के दिन बड़ी ही खुशी है जिसकों लेकर आज  कार्यकर्ताओं ने  ढोल बाजे के साथ – साथ आतिशबाजी छोडकर खुशी मनाई। सैकड़ों की संख्या में हर्ष उल्लास के साथ लड्डू ओर मिठाई बटकर आनंदोत्सव मनाया गया।

इस कार्यक्रम में सबसे खास बात यह रही कि राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रांत अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज  के द्वारा कारसेवकों सम्मानित किया गया। कासेवक शिवचरण गोयल,गंगलाल गोयल,अनिल मोहन मंगला,गुरदास कुकरेजा,श्याम मोहन शर्मा आदि लोगों को सम्मानित किया गया ।

इस अवस पर विक्रम ठाकुर,अनिल वशिष्ट,सतीश कोशिश,दीपक शर्मा, मूर्ति शर्मा,रीना अग्रवाल,दया रानी,संजय,सोनू,विक्रम,अनिल,श्याम मोहन,दीपक शर्मा,संदीप,वेद गोयल, सम्भू पहलवान,वीरपाल दीक्षित आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here