पलवल,31मई । पलवल जिला में छह ब्लॉक हैं। हर ब्लॉक में नियमानुसार एक एक ब्लॉक डवलोपमेन्ट एंड पंचायत अफसर होना चाहिए। परंतु जिले में मात्र एक बीडीपीओ है। बीडीपीओ के पांच पद रिक्त हैं। इस कारण से ग्रामीण विकास कार्य और अन्य कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण कामकाज के लिए ब्लॉक हैडक्वार्टर पर जाते हैं तो उन्हें कोई भी अधिकारी नहीं मिलता है। जिले में एक मात्र बीडीपीओ उपमा अरोड़ा हैं। उनके पास तीन ब्लॉक का कार्यभार है। जबकि अन्य ब्लॉक्स में स्थानीय एसडीएम को बीडीपीओ का कार्यभार सौंपा हुआ है। एसडीएम अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं।
इस कारण ब्लॉक के कामों के लिए उनके पास समय ही नही होता है। हथीन, होड़ल , हसनपुर ब्लॉक के बीडीपीओ के कार्यभार एसडीएम के पास हैं। जिला के ग्रामीण इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त पलवल ,पृथला और बड़ौली ब्लॉक का कार्यभार एक मात्र बीडीपीओ उपमा अरोड़ा संभाले हुए हैं। इस बारे में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट एंड पंचायत अफसर एस एस नेहरा का कहना है कि पांच ब्लॉक्स के बीडीपीओ के पद रिक्त हैं। सरकार को लिख कर भेजा हुआ है। शीघ्र ही तैनाती हो जाएगी।