विदेश डेस्क(आवाज केसरी) । अमेरिका के मिशिगन में एक क्लर्क की गलती से एक शख्स करोड़पति बन गया। दरअसल, युवक अपनी पत्नी के ट्रक में हवा भराने गया था। इस दौरान उसने लॉटरी के टिकट बेचने वाले क्लर्क से 10 डॉलर का टिकट मांगा, लेकिन क्लर्क ने गलती से उसे 20 डॉलर का टिकट दे दिया। जिसे उसने बदला नहीं और घर आ गया। जब लॉटरी का परिणाम घोषित हुआ तो युवक को यकीन नहीं हुआ। क्योंकि उसकी लॉटरी लग गई थी और वो 15 करोड़ रूपये जीत गया था। फिर उसकी खुशी का ठिकाना न था।
[the_ad id='25870']