Home ताज़ा खबरें राजकीय अध्यापक संघ -70 हरियाणा शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल...

राजकीय अध्यापक संघ -70 हरियाणा शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल से मिला

राजकीय अध्यापक संघ -70 हरियाणा के शिष्टमंडल की अहम बैठक आज दिनांक 13 – 05 – 2025 को जिला प्रधान प्रताप सिंह सहरावत के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी पलवल श्री अशोक कुमार बघेल जी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय लघु-सचिवालय पलवल में सम्पन्न हुई ।

बैठक में उपस्थित संघ के राज्य प्रधान मनोज सहरावत ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों ने जिला पलवल में कार्यरत अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को जिला शिक्षा अधिकारी के सामने पुरजोर तरीके से उठाया । जिसमें वर्षों से जेबीटी एवं सी&वी के लम्बित वेतन-वृद्धि मामले , चिकित्सा प्रतिपूर्ति मामले , जेबीटी/सी एण्ड वी कन्फर्मेशन मामले , एच टी प्रमोशन मामले , श्री महेन्द्र सिंह जेबीटी लोहागढ़ की सैलरी रोकने मामला , श्री रतीराम पीटीआई आलापुर सीनियर सेकेंडरी का मामला , सन् 2017 के जेबीटी शिक्षकों के अंगूठे वैरीफिकेशन संबंधी FIR रद्द उपरांत कन्फर्मेशन मामले , विद्यालयों में सफाई कर्मचारी नहीं होने संबंधी मामले , जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समय पर कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं करने संबंधी मामला आदि मुख्य रूप से मीटिंग में समस्या समाधान हेतु प्रस्ताव में रखे गए । जिन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया ।

[the_ad id='25870']

मनोज सहरावत राज्य प्रधान ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने रुकी हुई सैलरी निकलवाने एवं उपरोक्त अन्य सभी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान करने का आश्वासन अध्यापक संघ को दिया है ।

जिला प्रधान प्रताप सिंह सहरावत ने कहा कि संघ पदाधिकारियों द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के जिला शिक्षा अधिकारी के आश्वासन की समीक्षा संघ की आगामी मासिक बैठक में की जाएगी ।इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज सहरावत राज्य प्रधान , जिला प्रधान पलवल प्रताप सिंह सहरावत , जिला महासचिव मुरारीलाल तेवतिया , पलवल खण्ड महासचिव देवदत्त , खण्ड हसनपुर प्रधान समयपाल , जिला प्रचार सचिव गजेन्द्र तेवतिया आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here