Home ताज़ा खबरें युवा अधिकारिता मंत्री ने गांव लालपुर में 62 लाख रुपए की लागत...

युवा अधिकारिता मंत्री ने गांव लालपुर में 62 लाख रुपए की लागत से किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

खेल मंत्री गौरव गौतम, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल देशवाल उद्धाटन करत हुए

पलवल, 30 मार्च (गुरूदत्त गर्ग)। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मिले, ताकि वे खेलों में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को गांव लालपुर कदीम में आयोजित उद्घाटन समारोह में 42 लाख रूपए की लागत से बारात घर, टीन शैड, सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे खेलों में आगे आए। उन्होंने बुजुर्गों से आह्वान किया कि वे बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें और उन पर समय लगाए। उन्होंने कहा कि खेलने से बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य मिलेगा और साथ ही वे नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रहेेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों में आगे लाने के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली तक की पैरवी मैं आपके लिए करूंगा।  उन्होंने गांव की फिरनी, शमशान घाट की चारदीवारी और 2 रास्तों को पक्का करने की घोषणा भी की। उन्होंने सरपंच द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खेल मंत्री का बुक्का भेंट कर, माला पहनाकर और 51 फुट लंबी पगड़ी बांध कर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
हरियाणा बना खेलों का पावर हाऊस : खेल मंत्री
खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल प्रतियोगिता की बात हो, ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ या एशियन गेम्स इन सभी खेलों में भारत देश को सर्वाधिक मेडल दिलाने में देश के करीब दो फीसदी आबादी वाले हरियाणा राज्य का अहम योगदान रहता है। वर्तमान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा खेलों का पावर हाऊस बन चुका है। प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन व कामनवेल्थ खेलों में और अधिक पदक जीते इसलिए खिलाडिय़ों को और ज्यादा खेल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। ग्रामीण आंचल में खिलाडिय़ों के हुनर को निखारने के लिए प्रदेश में खेल नर्सरी बनाई गईं। इतना ही नहीं गांव के लोगों की खेलों में रूचि बढ़े, इसके लिए खेल व्यायामशालाएं बनाई गई। खेल स्टेडियमों का सुधारीकरण किया जा रहा है।
हरियाणा में विभिन्न प्रतियोगिता विजेता खिलाडिय़ों को दी जाती है बंपर इनाम राशि : खेल मंत्री
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा देश का एक ऐसा राज्य है जो पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार के तौर पर सबसे ज्यादा राशि देता है। हरियाणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रत्येक प्रतियोगिता के मुताबिक पुरस्कार राशि तय की हुई है। हरियाणा प्रदेश में ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले को छह करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को चार करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाती है। इसके साथ ही सरकार द्वारा ओलंपिक में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों को भी 15-15 लाख की राशि दी जाती है। उन्होंने बताया हरियाणा में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले को तीन करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को डेढ़ करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 75 लाख की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाती है। वहीं कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले को डेढ़ करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 75 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 50 लाख की राशि दी जाती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल देशवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला में नॉन स्टॉप विकास का सिलसिला लगातार जारी है। आने वाले पांच वर्षों में मानचित्र पर पलवल जिला अलग दिखाई देगा और इसकी अपनी अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल में मॉडल रोड बनाए जाएगें। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के मामले में पलवल को नंबर वन बनाएंगे, जिसके लिए उन्होंने आमजन सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को चैत्र नवरात्रि सहित हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल देशवाल, महिपाल दलाल, रामी सरपंच, लाडिया के सरपंच दिनेश, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र, दीपक देशवाल, तूहीराम, हरिश्चंद्र लखी पहलवान, हरकेश शास्त्री सहित अन्य गांव के पंच सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here