Home खेल हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने के देश की गृहमंत्री से...

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने के देश की गृहमंत्री से मुलाकात

पलवल, 7 नवम्बर : हरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता तथा खेल,विधि एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने वीरवार को नई दिल्ली में देश के गृह एवं अधिकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की।
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह से उनकी यह शिष्टïाचार मुलाकात है। मुलाकात के दौरान हरियाणा प्रदेश की राजनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त हरियाणा प्रदेश के चहुंमुखी विकास पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को हरियाणा प्रदेश में क्रियान्वयन किया जाएगा।
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों में नंबर वन प्रदेश है। हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर रहे है। हरियाणा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खेल नीति को ओर बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए तथा खेलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएगें। विकास को गति देने के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल तथा स्वच्छ एवं हरा भरा पलवल बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here