मानव सेवा समिति पलवल द्वारा इस साल का दूसरा पौधा रोपण कार्यक्रम हुड्डा सेक्टर -2 में स्थित अग्रसेन पार्क में किया गया, जिसमें गुलमोहर और गुड़हल के लगभग दो दर्जन पौधे लगाए।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष सीता वर्मा का कहना है कि इस साल समिति अधिक से अधिक पौधे रोपित करेगी ताकि हमारे आसपास की वायु शुद्ध रह सके एवं हमें अधिक से अधिक ऑक्सीजन प्राप्त हो सके|
समिति द्वारा किए जा रहे पौधारोपण के अलावा मानव परिवार के सभी सदस्यों से अपील है कि वह अपने-अपने घरों में या अपने घरों के आसपास जहां भी आपको लगता है कि उचित देखभाल करने वाला कोई है और पौधा लगाने की जगह है वहां कम से कम एक या दो पौधे जरूर लगाए|
आज के कार्यक्रम में राजबहादुर रावत, भारती गोयल, सरोज गुप्ता, संजय गर्ग, राकेश गर्ग, राजेश, नानक चंद सिंघल, भव्य गोयल, आई सी गुप्ता, विनय शर्मा, भूपेश बंसल, प्रवीण गर्ग, मोनिका सिंघल एवं महावीर सिंघल उपस्थित रहे|