पलवल:15 अक्टूबर। स्थानीय
जी.जी. डी. एस.डी. पीजी कालेज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ नरेश कुमार के मार्गदर्शन से गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहरवां में आउटरीच कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीण महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ वनीता सपरा एवं 10 वालंटियर्स ने स्कूल में कक्षा 12 की छात्राओं के ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं, चुनौतियों और अवसर पर चर्चा की। एम एस सी रसायन शास्त्र की छात्रा निशा एवं अवना ने स्कूल की छात्राओं को संबोधित करते कहा कि शिक्षा प्राप्त करने मे अर्थ है अपने अंदर भिन्न-भिन्न गुणों विकाश करे। शिक्षा के बलबूते ही वह अपने आत्मविश्वास से अपनी समस्याओं का समाधान कर सकती है ।
डॉ वनीता सपरा ने बताया कि अपनी मेहनत से उपलब्ध अवसरों का उपयोग करके समाज में अपनी पहचान बनाई जा सकती है । सफलता प्राप्त करने के पहला मंत्र है खुश रहना और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना । महिला प्रकोष्ठ के वालंटियर्स ने स्कूल की छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया । स्कूल की छात्राओं ने कविता पाठ, गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति भी कार्यक्रम में दी ।इस कार्यक्रम में स्कूल से श्रीमती कुसुम रावत एवं श्रीमती बबली चौहान उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने स्कूल की प्राचार्य श्रीमती डॉ मोनिका का महाविद्यालय की छात्राओं को स्कूल की छात्राओं के साथ इंटरैक्ट करने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया और महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ वनीता एवं वालंटियर्स के आउटरीच कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की ।