पलवल, 25 सितंबर (गुरूदत्त गर्ग)। पलवल जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जिला सचिवालय परिसर में बुधवार को सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा व डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठï द्वारा आमजन को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित करता एक बड़ा बैलून लगाया गया।
यह बैलून जिला सचिवालय में काफी ऊंचाई पर हवा में लगाया गया है, ताकि दूर से ही लोगों को दिखाई दे। इस बैलून पर 5 अक्टूबर को मतदान करने के लिए बड़े-बड़े शब्दों में संदेश लिखा गया है।
[the_ad id='25870']
इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं एडीसी अखिल पिलानी, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतीम सिंह व नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप आदि मौजूद रहे।



