पलवल, 14 मई ( गुरुदत्त गर्ग)। पलवल जिले के गांव ललपुरा में स्थित जेडी पब्लिक स्कूल का सी.बी.एस.ई. का कक्षा बारहवीं एवं दसवी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। नई ऊँचाईयों को छूने की परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी जेडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के चेयरमैन सतपाल देशवाल ने कक्षा दसवी और बारहवीं के शानदार परीक्षा परिणामों पर अपनी ख़ुशी जताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षकगण,विद्यार्थियों एवं उनके अभिवावकों को हार्दिक बधाई दीI उन्होंने परिणामों में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि विद्यालय में मेरिट प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को विशेष स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी ताकि प्रतिभावान बच्चों की और होंसला अफजाई हो सके I
प्रधानाचार्य संगीता देशवाल ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जेडी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। सीबीएसई के रिजल्ट में रिशिका मान ने 97.4% , नम्रता देशवाल ने 96.6% , योगेश ने 93.6% , यशदीप तेवतिया ने 92.4% अंक प्राप्त किए। वहीं खुशी ने 89.8% लक्ष्मी 89.6% , दीपिका ने 87.2% , साक्षी देशवाल 83.2% , गुलाब सहरावत 80.2%, नितिन तेवतिया 80%, यश सहरावत 80% व भूपेन्द्र तेवतिया 80% अंक अर्जित कर पूरे जिले में स्कूल का लोहा मनवाया है।
12वीं
इसी प्रकार 12वीं कक्षा में 8 छात्रों ने मैरिट की सूची में नाम दर्ज कराया। जिसमें महिमा देशवाल प्रथम स्थान, हर्ष देशवाल द्वितीय स्थान प्रिया सहरावत व हर्षिता कौशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया । परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों के लिए स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इसके साथ छात्रों और उनके अभिभावकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष सतपाल देशवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा स्कूल में अध्यापकों द्वारा छात्रों को बेहतर शिक्षा दिए जाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते आज छात्र स्कूल का और अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। समस्त प्राध्यापकों ने परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है I