पलवल, 17 जनवरी (गुरूदत्त गर्ग)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मिला जानकारी के अनुसार यहां पिता समान ससुर ने अपनी ही पुत्रवधु को हवस का शिकार बना डाला है। पलवल में शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर विवाहिता दो बहनों से मारपीट कर तंग करने एवं ससुर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर 9 नामजद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है उसकी व उसकी बहन की शादी एक ही घर में हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लूकमान, सलमान, जैद, फत्ते मौहम्मद, नौमान व दो तीन अन्य उन दोनों बहनों को दहेज के लिए परेशान करने कर मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं आरोपी मारपीट कर दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी देने लगे। लेकिन दोनों बहनें घर बसाने के चलते आरोपियों के अत्याचारों को सहती रही।
पीडिता का आरोप
उसने दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके साथ उसके ससुर ने जबरन दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो उसके साथ पूरे परिजनों ने मारपीट की और उसे बचाने के लिए जब उसकी बहन आई तो उसके साथ भी मारपीट की और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसका आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया और कहा कि दहेज लिए बिना उनके घर आई तो जान से खत्म कर देंगे।
महिला थाना प्रभारी सुशीला ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 323, 376, 354, 506 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है