Home ताज़ा खबरें पलवल के तुला हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान...

पलवल के तुला हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान योजना शुरू।

पलवल जिला आयुक्त नेहा सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तुला हॉस्पिटल को आयुष्मान भारत योजना के सरकारी पैनल में शामिल होने पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिला उपायुक्त ने अस्पताल का अवलोकन कर सुविधाओं को विश्वस्तरीय बताया।

पलवल,20 दिसंबर (गुरुदत्त गर्ग)। पलवल जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने आज नेशनल हाईवे नंबर 19 पर स्थित तुला अस्पताल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार गर्ग भी मौजूद थे।

डीसी पलवल नेहा सिंह को मोमेंटो देते हुए ईश्वर सिंह आदि

उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत तुला अस्पताल में पैनल में शामिल किया गया है। जिसका पलवल जिले के लोगोँ को बहुत फायदा होगा।  पलवल जिले में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 11 हॉस्पिटलों में यह सुविधा पहले से ह8 है। अब 120 बैड के होसपुइस नए अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है ताकि योजना के लाभार्थियों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने बताया कि तुला में आयुष्मान के लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगीं। अब उन्हें फरीदाबाद के लिए जाना नहीं पड़ेगा बल्कि पलवल जिले में ही अपना इलाज करवा सकेगें।  

[the_ad id='25870']

 

पलवल उपायुक्त से अस्पतालों में पार्किंग सुविधा न होने के कारण अस्पतालों के द्वारा सड़कों पर पार्किंग कर लोगों के लिए असुविधा खड़ी करने पर कानूनी कार्यवाही के बारे पूछे जाने पर कहा की यह मामला हमारे संज्ञान में आज ही लाया गया है। इस विषय का संज्ञान लेकर उचित कदम उठाया जाएगा। 

 

तुला हॉस्पिटल करीब 2 साल पूर्व प्रारंभ हुआ था। अभी तक आयुष्मान योजना  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू नहीं हुई थी। 20 दिसंबर 2023 से प्रधानमंत्री जन आरोग्य  योजना का प्रारम्भ कर दिया गया। इस मौके पर आयुष्मान कार्ड धारकों को ईलाज  की सुविधा नहीं दिए जाने के सवाल पर कहा जिस भी असप्ताल में नियमों के तहत लाभार्थियों को लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसे उन अस्पतालों के खिलाफ उचित कार्रवाही की जाएगी। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here