Home ताज़ा खबरें सरस्वती महिला महाविद्यालय में निशुल्क ब्रेस्ट कैंसर की जांच

सरस्वती महिला महाविद्यालय में निशुल्क ब्रेस्ट कैंसर की जांच

पलवव। सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में इन्नर व्हील क्लब (तेजस्वनी) के तहत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई तथा वाईआसी इकाई के साथ मिलकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में निशुल्क मैमोग्राफी करवाई गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अरूणा गुप्ता रही। शिविर में 50 से अधिक महिला स्टाफ सदस्यों ने पंजीकरण करवाया। इस शिविर में 40 से 60 साल की महिलाओं ने निशुल्क मैमोग्राफी कराई। मैमोग्राफी के लिए प्रशिक्षित टीम पूजा व अफसाना (रेडियोलोजिस्ट), डॉ0 प्रोमिला भारद्वाज, डॉ0 रानी सांगवान (एनएसएस, पोओ), डॉ0 सोनिया भारद्वाज (वाईआरसी प्रभारी) मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ0 अनिता कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प देकर किया। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य छात्राओं को महिलाओं में बढते स्तन कैंसर के बचाव व रोकथाम के उपायों से अवगत कराना था। इन्नर व्हील क्लब की सभी टीम सदस्य कुसुम गौड, प्रधान, मनीषा मंगला निदेशिका, सुमित मंगला, सोनू गर्ग, सीमा गर्ग, सुमन गर्ग, शशि बंसल, रीटा सिंगला, अमिता, पारूल गुप्ता, शिखा गर्ग व पूजा गुप्ता का कार्यक्रम में विषेश योगदान रहा। महाविद्यालय में कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 रानी सांगवान, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर तथा डॉ0 सोनिया भारद्वाज, वाईआरसी प्रभारी, पारूल जैन व नीलम रानी ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here