Home Uncategories मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत गरीब परिवारों की बढ़ाई जाएगी आय...

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत गरीब परिवारों की बढ़ाई जाएगी आय : उपायुक्त

कैथल जिला उपायुक्त सहित जिला अधिकारीगण

कैथल, 30 सितंबर । उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अन्तर्गत जिले के 1682 परिवारों की पहचान की गई है, जिसमें से 1068 परिवारों का सर्वे पूरा हो चुका है। जबकि बचे हुए परिवारों के सर्वे का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में 1682 परिवरों के अलावा अगर और कोई गरीब परिवार मिलता है, तो उसे भी योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के सही क्रियांवयन को लेकर पूरे जिले को 12 जोन में बांटा गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिशा निर्देश दे रहे थे।  उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों, जिनकी आय 25 हजार रुपये सालाना है, उनको गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा भविष्य में इस योजना को लेकर समीक्षा बैठक भी की जा सकती है। ऐसे में सभी अधिकारी सर्वे कार्य को जल्द पूरा करते हुए संबंधित रिपोर्ट कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि हरियाणा रैड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड, हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं विकास निगम, सक्षम लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, सीएससी ई-गवरनैंस सर्विसेस इंडिया, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य विभाग, बागवानी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, अनुसूचित जातियां पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग शामिल हैं।
इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, डीआईओ दीपक खुराना व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here