Home शिक्षा एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में मनाया विश्व फार्मेसी दिवस

एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में मनाया विश्व फार्मेसी दिवस

पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के प्रांगण में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं जैसे पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बी. फार्मेसी एवं डी. फार्मेसी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की थीम “फार्मेसी – हमेशा आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम” रखी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्पणा राणा द्वारा की गई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों ने भाग लिया। लगभग 250 से ज्यादा पोस्टर देश के अलग अलग राज्यों जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब से विद्यार्थियों ने भेजे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओजस्वी शर्मा अलीगढ़, दूसरा स्थान फिजा आयूब मुरादाबाद एवं तीसरा स्थान राहुल कुमार यादव बल्लभगढ़ ने प्राप्त किया। प्रथम दिन संस्थान के विद्यार्थियों ने गाँव औरंगाबाद जाकर “आज का समाज” नुक्कड़ नाटक का अभिनय करके ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के सुझाव दिए तथा निशुल्क मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किये। दूसरे दिन संस्थान के प्रांगण में निशुल्क वैक्सीन कैम्प लगाया गया जिसका शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट पलवल अंकिता अधिकारी के द्वारा किया गया जिसमे लगभग 300 लोगों ने मुफ्त वैक्सीन का लाभ प्राप्त किया। सी.टी.एम. ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी बिना दवा स्वस्थ नहीं है क्योंकि आज पौराणिक काल का खानपान एवं व्यवहार परिवर्तित हो गए हैं, जिसके चलते रोग बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इस बात को ध्यान रखें कि उनके घरों में या उनके आसपास दवा का उपयोग उसकी गुणवत्ता एवं एक्सपायरी डेट की जांच करने उपरांत ही हो। यह जरूरी है कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ही नवीनतम तकनीकों का ज्ञान प्राप्त कर लें ताकि उन्हें ऐसी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। संस्था के चेयरमैन श्री संजीव चंद्रा ने सभी को विश्व फार्मेसी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसी का क्षेत्र रोजगार के लिए हमेशा एक बेहतर विकल्प रहा है हमारा प्रयास विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने के लिए हमेशा जारी रहेगा और निकट भविष्य में भी हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके विशेषज्ञों को समस्त विद्यार्थीगण से मुखातिब करते रहेंगे ताकि उन्हें नवीनतम जानकारी हासिल हो सके और वह बेहतर विकल्प चयन करके सफलता हासिल कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्या एआईई डॉ. लक्ष्मी शर्मा, प्रधानाचार्य एआईटीएम डॉ. आरआर पाण्डेय, एचआर दिव्या वर्मा, सभी अध्यापकगण, संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here