पलवल। विनायक ग्लोबल स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका गुप्ता, दत्ता नितिन सूद ने दीप प्रवज्जलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं की छात्रा प्रियांशी बाल्यान ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा दसवीं और नौवीं की छात्रा स्नेहा जाखर, स्नेहा दलाल जहानवी और याशिका ने रामायण की चौपाइयां गाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीता के श्लोकों के माध्यम से कक्षा दसवीं व आठवीं की छात्राएं सृष्टि और कनक ने सभी का मन मोह लिया। कक्षा आठवीं के छात्र आर्यन और दीपांशु ने इस अवसर पर छात्रों को हिंदी भाषा के महत्व और इतिहास के बारे में बताया। विद्यालय की नन्ही नन्ही छात्रा वंशिका, सरन्या, शिनवी ने हिंदी दिवस के महत्व पर कविता प्रस्तुत की। इस मौके पर हिंदी को लेकर विचार गोष्ठियां और प्रतिस्पर्धा हुई। प्रतिस्पर्धा में हिंदी विषय के ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें सभी को अपनी हिंदी भाषा पर गर्व होना चाइये और अपनी मातृभाषा के प्रति मन में सम्मान होना चाइये। प्रतिस्पर्धा में विजयी रहे बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनायें दीं।
विनायक ग्लोबल स्कूल पलवल में हिंदी दिवस का आयोजन
[the_ad id='25870']