डॉ बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हुआ बैठक का आयोजन
पलवल। शुक्रवार को डॉ बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य डॉ बाबूलाल शर्मा की अध्यक्षता में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्टृ्ार डॉ ललित कुमार शर्मा व असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर गणेशदत्त द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए महाविद्यालय के शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टाफ को विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने कौशल आधारित बीवॉक, बीबीए, डीवॉक डिप्लोमा, एमवॉक, एमबीए, एमबीए (बीए) आदि 28 पाठ्यक्रमों व 31 शॉर्ट-टर्म प्रोग्राम में प्रवेश आरंभ हो चुका है। ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 19 अगस्त (डीवॉक डिप्लोमा, बीवॉक, बीबीए) एवं 23 अगस्त (एमवॉक, एमबीए) है। विश्वविद्यालय के सभी कोर्स सीखो और कमाओ पर आधारित हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बाबूलाल शर्मा ने कहा कि आज के समय में केवल बीए या बीकॉम आदि कोर्स करने से रोजगार मिलना मुश्किल है। इसलिए छात्रों को रोजगारपरक व्यवहारिक शिक्षा का ज्ञान भी आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ सीएस वशिष्ठ, अनिल चौहान, तरूण सैनी, बंदना भारद्वाज, योगेश बैसला, ओम प्रकाश शर्मा, पिंकी, राजू, शेर सिंह, डॉ प्रखर, सरिता, अनीता, संजीव, मनोज, निशा रानी, जेपी शर्मा, बाबूलाल, पूजा कुकरेजा, दीपिका छाबडा, रूबी छाबडा आदि मौजूद थे।