पलवल। गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल में हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पलवल के संयोजन से युवा कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। जिसमें अमरुद, जामुन, आम, शहतूत आदि शामिल थे। स्थानीय अधिकारी विजय चौधरी ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसके साथ ही अगर वृक्ष फलदार हों तो इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षी जीव जंतु इत्यादि का भरण पोषण हो सकता है। हमारे बड़े बुजुर्ग भी फलदार पेड़-पौधों को विशेष महत्व देते थे। परंतु औद्योगिकरण के इस युग में अधिक लाभ कमाने की चाहत में हम इन वृक्षों को काटते जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हमारी वायु एवं जल दूषित हो रहे हैं। युवा कल्याण विभाग अधिकारी प्रोफेसर प्रतिभा सिंगला ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण एक ऐसा स्थान है, जहां विद्यार्थी एक बच्चे के रूप में प्रवेश लेता है एवं एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में बाहर आता है। इस दौरान अगर हम उन्हें फलदार वृक्षों के महत्व से अवगत करवाएं तो हम अपनी आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाकर संवार सकते हैं। इस पौधरोपण के अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पलवल के एसडीओ राजेंद्र सिंह भाटी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ जितेंद्र के साथ-साथ विशाल, अमित, योगेश, मानकचंद आदि उपस्थित रहे। प्रबंध समिति के प्रधान महेंद्र कालरा एडवोकेट एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीके सपरा ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व दोनों इकाइयों के अधिकारी एवं स्वयंसेवकों के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।
महाविद्यालय में स्वयंसेवकों ने अनेक फलदार पौधे लगाए
[the_ad id='25870']