Home ताज़ा खबरें विधायक दीपक मंगला ने गांव कुशक व अतरचटा में लगभग 60 लाख...

विधायक दीपक मंगला ने गांव कुशक व अतरचटा में लगभग 60 लाख रुपए के विकास कार्यों के किए उद्घाटन

विधायक दीपक मंगला आंगनवाडी केंद्र का उद्घाटन करते हुए


पलवल, 24 जनवरी। गांव में चौपाल ऐसी सामुदायिक जगह है जहां ग्रामीण इकठ्ठे बैठकर अपने दु:ख-सुख की बाते करते हैं तथा किसी भी प्रकार की समस्या का मिलजुल कर हल निकालते हैं। यह परंपरा काफी प्राचीन है, जिसका महत्व आज भी कम नहीं हुआ है। हरियाणा सरकार भी इस परंपरा को जीवंत रखने तथा ग्रामीणों के सामूहिक मंच चौपालों का जीर्णोंद्धार कर उनका विकास करवा रही है। यह वक्तव्य विधायक पलवल दीपक मंगला ने रविवार को गांव कुशक में तीन चौपालों के जीर्णोद्धार कार्यों व गांव अतरचटा में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। विधायक दीपक मंगला ने रविवार को गांव कुशक व अतरचटा में लगभग 60 लाख रुपए की लागत से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन
विधायक दीपक मंगला ने गांव कुशक में लगभग 10-10 लाख रुपए की लागत से तीन चौपालों क्रमश: बघेल समाज की चौपाल, बाल्मीकी समाज की चौपाल व हरीजन समाज की चौपाल के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में गांव अतरचटा में 10-10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्वित आंगनवाडी केंद्र, स्कूल के खेल मैदान की चार दिवारी व पीडब्ल्यूडी सडक़ से भीम नम्बरदार के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा पक्के बनाए गए रास्ते का भी उद्घाटन किया।


उन्होंने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में चहुमुंखी विकास के लिए कृतसंकल्प है। पलवल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास की तर्ज पर विकास कार्य तीव्र गति से पूर्ण किए जा रहे हैं। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव कुशक में बिजली के नए ट्रांस्फार्मर रखवाने, कुशक से नाई नगला तक सडक़ बनवाने, पीने के पानी की व्यवस्था करवाने, अम्बेडकर भवन में ट्रेक बनवाने, गांव में लाइब्रेरी बनवाने, सामुदायिक केंद्र बनवाने तथा गांव अतरचटा में बाल्मीकी समाज वाली गली को पक्का करवाने, बाल्मीकी चौपाल बनवाने, गांव में बिजली के ट्रांस्फार्मर में जीरो स्वीच लगवाने संबंधी विकास कार्य करवाने की मांग रखी, जिसे विधायक ने जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक दीपक मंगला का फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर व शॉल भेट कर भव्य तरीके से स्वागत व्यक्त किया।
इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, जिला परिषद पलवल के उपाध्यक्ष संतराम बैसला, दी फरीदाबाद कॉपरेटिव सोसायटी के निदेशक यशपाल, अधिवक्ता महेश, गांव कुशक के सरपंच खडग़सिंह, गांव अतरचटा के सरपंच भगतसिंह, हेतराम, बल्ली, सूबेदार दयाराम, कर्नल दयाराम, लज्जाराम, पूर्व जिला पार्षद बिरेंद्र सहित अन्य गांवों के पंच-सरपंच और गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here