Home ताज़ा खबरें किसान सभा में अवतार भडाना ने कहा आपा मत खोना, नहीं तो...

किसान सभा में अवतार भडाना ने कहा आपा मत खोना, नहीं तो आन्दोलन पर पड़ेगा बहुत भारी

दिल्ली ट्रेक्टर रैली की मिली इजाजत से किसानों में ख़ुशी की लहर

पलवल , 24 जनवरी  (हि.स.) । पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 किसान आंदोलन के मोर्चे पर डटे किसानों और उनके नेताओं ने 26 जनवरी को दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारियां पूरी कर ली है। सरकार ने उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दे दी है । आज रविवार को हुई किसान सभा के दौरान कुछ वक्ताओं ने ना केवल केंद्र सरकार बल्कि सुप्रीम कोर्ट की भी जमकर आलोचना की वहीं पूर्व सांसद वह उत्तर प्रदेश के मीरापुर से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने किसानों को ट्रैक्टर रैली के दौरान संयम खोने पर भयंकर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है।    गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टरों में अब धूमधाम के साथ तिरंगा झंडा फहराते दिल्ली पहुंचेंगे। किसानों को ट्रेक्टरों में सवार होकर में दिल्ली जाने की इजाजत मिल गई। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसानों ने अपनी रिहर्सल की। क्योंकि दिल्ली पुलिस ने किसानों के लिए बार्डर खोलने का ऐलान कर दिया है। पलवल मथुरा और मेवात से लगते 52 पालों की ओर से लगभग 2000 ट्रैक्टरों के दिल्ली की ओर कूच करने की संभावना है। किसान नेताओं ने एसपी दीपक गहलावत के साथ मीटिंग कर इस बात की घोषणा करते हुए अपनी विजय का ऐलान किया। जिससे दिल्ली-मथुरा रोड पर ट्रेक्टर रैली के कारण 26 जनवरी को दिल्ली-मथुरा रोड  पूरी तरह जाम रहने की सम्भावना रहेगी । उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के किसानों के साथ-साथ  पलवल , होडल तथा साथ लगती मेवात के किसान भी भारी संख्या में बल्लभगढ- फरीदाबाद के रास्ते बदरपुर बार्डर पार कर दिल्ली में प्रवेश करेंगे। 

अवतार सिंह भडाना किसान सभा को सम्बोधित करते हुए

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 19 केजीपी-केएमपी इंटरचेंज अटोंहा मैं पिछले माह 4 दिसम्बर से आन्दोलन कर रहे दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों का धरना 52वें दिन भी जारी रहा। धरना में 11 किसानों ने क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखी। भूख हड़ताल करने वाले किसानों में चंदनसिंह सौरोत बंचारी, गंगालाल सौरोत गौढोता, अवधेश सोलंकी आगरा , मुन्नीलाल कुशवाह, वीरेंद्र सिंह इंदौरिया, सुजान सिंह फौजदार, राजवीर सिंह, कुंज बिहारी, शंकरलाल, कालीचरण व बाबूलाल शामिल थे। किसान मजदूर महासंघ के नेता रविदत्त शर्मा उर्फ ने बताया कि किसानों को दिल्ली जाते समय अब हरियाणा पुलिस नहीं रोकेगी। बदरपुर बार्डर क्रास करने के बाद जो पहला यू टर्न आएगा वहां से किसान वापस लौटेंगे या फिर आश्रम चौक पर रिंग रोड़ चौराहे से यू टर्न करेंगे। लेकिन इस पॉइंट को लेकर लेकर अभी कशमकश जारी है जो सोमवार तक स्पष्ट समाप्त हो जाएगा ।  किसान नेताओं के अनुसार दिल्ली रैली के दौरान ट्रेक्टर पर किसी भी राजनीतिक नेता को जगह नहीं ददी जाएगी । राजनीतिक दल के कोई भी नेता, सासंद व पूर्व मंत्री को ट्रेक्टर रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। ट्रेक्टरों पर तिरंगा और किसान का झंडा लगाया जा सकेगा। किसी भी राजनीतिक दल का झंडा लगाने वाले ट्रेक्टर को भी रैली में शामिल नहीं किया जाएगा। इस दौरान किसान एकता और जय जवान, जय किसान और भारत माता के नारे लगाए जाएंगे। किसी भी सूरत में किसान राजनीतिक दलों के खिलाफ या पक्ष में नारेबाजी नहीं करेंगे। मित्रोल निवासी रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि किसानों ने प्रत्येक पाल के हिसाब से दिल्ली रैली में भाग लेने वाले  ट्रेक्टरों की लिस्ट तैयार कर ली है। अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव नेता रतन सिंह सौरोत,  मास्टर महेन्द्र सिंह चौहान, धर्मबीर डागर ,52 पालों के चौधरी अरूण जेलदार, शहीदाने मेवात सभा के सरफुद्दीन मेवाती आदि किसान नेताओं ने कहा है कि किसानों के लिए  पुलिस ने दिल्ली जाने का रास्ता साफ कर दिया है।अब कानून व्यवस्था बना कर रखने की जिम्मेवारी किसानों की होगी ।

[the_ad id='25870']

किसान और नेता प्रत्यक्ष रूपसे मच पर माइक से भले ही कुछ भी कहें लेकिन अवतार सिंह भडाना जैसे राजनीती के मंझे हुए खिलाड़ी किसानों के चुनिन्दा नेताओं के साथ गुपचुप मीटिंग भी कर रहे हैं ।पलवल के पूर्व विधायक करन सिंह दलाल और पूर्व विधायक रघवीर सिंह तेवतिया की अभी तक रही भूमिका किसी से छिपी नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here