Home कारोबार वित्तीय साक्षरता व डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी।

वित्तीय साक्षरता व डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी।

Informed about financial literacy and digital banking.

वितीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

पलवल 22 जनवरी(हि.स.) । सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा सीकरी ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन करके गांववासियों को वित्तीय साक्षरता व डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी। इस अवसर पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पलवल के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री त्रिपाठी, एलडीएम अलभ्य मिश्रा,  एफएलसी रोहताश यादव, शाखा प्रबंधक सीकरी अंजू अरोरा, अधिकारी पवन उपस्थित थे। सतीश कुमार ने बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं, बीएसबीडी, बचत, आवर्ती, सावधि, म्हारी लाडो आदि योजनाओं की जानकारी दी। सतीश कुमार ने कहा कि आज की तकनीकी बैंकिंग के परीपेक्ष्य में वितीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग की जानकारी ग्रामीण जनों के लिए बहुत अहम है। उन्होने आमजन को प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मोबाइल बैंकिंग, रूपए कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई / भीम एप, डाटा सुरक्षा व गोपनीयता की जानकारी दी। सतीश कुमार ने ग्राहकों को बैंक की ऋण योजनाओं और एकमुश्त समझौता योजना की जानकारी भी दी और आमजन से बैंक की विभिन्न ग्राहक मैत्री योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन शाखा पाली द्वारा गांव पाली व शाखा सिकरोना ने भी भी आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार के अलावा शाखा प्रबंधक पाली जितेंद्र सीनियर मैनेजर, अधिकारी शिल्पी बजाज व अर्चना सुनेजा, शाखा प्रबंधक सिकरोना अनिल कुमार, अधिकारी विनोद कुमार उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here