पलवल (आवाज केसरी) पलवल सिटी थाना क्षेत्र रामबाग कॉलोनी में एक नवविवाहिता दहेज के सामान के लिए फांसी के फंदे पर झूल गई। मायके वालों ने फांसी लगाकर हत्या किया जाने का आरोप लगाकर सिटी थाने में पति सास-ससुर तथा ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जीएनएम का कोर्स करके स्वास्थ्य विभाग में फ्रंटलाइन कार्यकर्ता बनकर समाज की सेवा करने के सपने देखने वाली 21 वर्षीय निशा की शादी को अभी 1 साल भी नहीं हुआ कि दहेज के सामान को लेकर घर में बने कलह के कारण उसने फांसी के फंदे को चूम लिया। लकी मृतका के परिवार के लोग इसे हत्या बता रहे हैं और आरोप लगाया है कि स्विफ्ट डिजायर कार तथा स्कूटी की मांग पूरी न करने के कारण प्रताड़ित करते हुए उसकी उनकी बेटी की हत्या कर दी है जबकि उन्होंने गत वर्ष 25 फरवरी 2020 को हुई पर करीब 2000000 रुपए खर्च किया था।
पलवल सिटी थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मृतका निशा की शादी सोंद्ध गांव निवासी सबरजीत के बेटे रोहित के साथ की थी जो पलवल के रामबाग कॉलोनी में पिछले काफी वर्षों से रह रहे है। मृतका की मां कमलेश से मिली शिकायत के आधार पर मृतिका के पति रोहित, सास सुमित्रा -ससुर सबरजीत तथा ननद गीता दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मृतका निसा के भाई अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बहन निशा को दहेज के कारण प्रताड़ित किया जाता था बीपी सॉन्ग उनकी बहन ने अपनी मां और पिताजी के पास फोन किया था कि यह लोग मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं और मारने की योजना बना रहे हैं इससे पहले कि परिवार के लोग यहां आते उससे पहले ही उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी निशा की हालत बहुत ज्यादा खराब है जल्दी आ जाओ बाद में जब जोर दे करके पूछा गया तो बताया कि उसकी मौत हो चुकी है लेकिन जब घर पर आ करके देखा तो घर पर उनकी बहन निशा की लाश के अलावा कोई नहीं मिला परिवार के सभी लोग घर को छोड़कर जा चुके थे। पुलिस थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि हमने चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है बाद पोस्टमार्टम जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई मृतका की नन्द की शादी हुई थी जिसमें नवविवाहिता निसा के कुछ जेवर निसा की इच्छा न होते और विरोध के बावजूद भी नन्द गीता को दे दिए थे । जिसके बाद निसा अवसाद में रहने लगी थी और इसी के चलते उसकी सास से अनबन रहने लगी थी । और यही पारिवारिक अनबन निसा की मौत का कारण बन गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सोंप दिया । पुलिस जाँच के बाद ही सामने आयेगा की मौत हत्या थी अथवा आत्महत्या लेकिन इतना साफ़ है जेवरों से लगाव ने एक नवविवाहिता को मौत की नींद सुला दिया ।
![IMG-20210120-WA0011[1]](https://aawazkesari.in/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210120-WA00111-300x350.jpg)
